महाराष्ट्र चुनाव: मुख्यमंत्री शिंदे की आय 2018-19 से 2023-24 के बीच 50 प्रतिशत घटी

महाराष्ट्र चुनाव: मुख्यमंत्री शिंदे की आय 2018-19 से 2023-24 के बीच 50 प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 09:37 PM IST

ठाणे, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आय 2018-19 की तुलना में 2023-24 में लगभग 50 प्रतिशत घट गई है। यह जानकारी उन्होंने ठाणे में कोपरी-पचपखड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने हलफनामे में दी।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान शिंदे की आय 34,81,135 रुपये रही, जो 2018-19 में 61,00,841 रुपये थी। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था।

हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई, जो 59 फीसदी की वृद्धि है।

शिंदे के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 26,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये की नकदी है।

हलफनामे के अनुसार, शिंदे और उनकी पत्नी के पास क्रमशः 1.44 करोड़ रुपये और 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है।

मुख्यमंत्री के पास करीब 13.38 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। दूसरी ओर, शिंदे पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं जबकि उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश