मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र चुनाव परिणामों को पूरी तरह अप्रत्याशित और समझ से परे बताया। चुनाव में भाजपा नीत महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ठाकरे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह विश्वास नहीं कर सकते कि कोरोनो वायरस महामारी के दौरान उन्हें “कुटुंब प्रमुख” के रूप में सुनने वाला महाराष्ट्र उनके साथ इस तरह का व्यवहार करेगा।
शिवसेना (उबाठा), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके उम्मीदवार लगभग 50 सीटों पर जीत या बढ़त बनाए हुए हैं। यह स्थिति एमवीए के कई वरिष्ठ नेताओं के उस दावे से बिलकुल अलग है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह गठबंधन महायुति को हरा देगा।
ठाकरे ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि यह लहर नहीं, बल्कि सुनामी थी। ठाकरे ने कहा, “हम महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।”
भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा की महायुति राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 230 से अधिक सीट जीत सकती है।
जिन 95 सीटों पर उसने चुनाव लड़ा था, उनमें से शिवसेना (उबाठा) सिर्फ 20 सीटों पर जीती या आगे चल रही है। इसके विपरीत 2022 में बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना को विभाजित करने वाले एकनाथ शिंदे की पार्टी 47 सीटें जीत चुकी है, जबकि 10 सीट पर आगे है।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 12
19 mins agoखबर महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 11
1 hour agoखबर महाराष्ट्र चुनाव उद्धव पांच
1 hour ago