नागपुर, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध निर्माणी में एक दिन पहले हुए भीषण विस्फोट की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि श्रम उपायुक्त (केंद्रीय) नागपुर की जांच समिति सोमवार से अपनी जांच शुरू करेगी।
भंडारा के जवाहर नगर इलाके में स्थित कारखाने में हेक्स (हाई एनर्जी एक्सप्लोसिव्स) सब-डिवीजन में एलटीपीई (लो टेम्परेचर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव्स) इमारत संख्या 23 में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10.40 बजे हुए विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि श्रम उपायुक्त (सेंट्रल) नागपुर की एक जांच समिति गठित की गई है और यह 27 जनवरी से अपना काम शुरू करेगी।
शुक्रवार शाम जारी एक बयान में, आयुध निर्माणी भंडारा ने कहा कि उसने विस्फोट के पीछे के कारणों की जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है। विस्फोट के समय, इकाई में 13 लोग काम कर रहे थे।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह से नष्ट हो गई।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश