मुंबई: Maharashtra CM News Latest Update महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बपर जीत के बाद अब महायुति गठबंधन विधायक दल का नेता चुनने की कवायद में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस अपने दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों नेताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि एनसीपी गुट के नेता अजित पवार ने खेला कर दिया है और इसके बाद एकनाथ शिंदे का सीएम बनने का सपना चूर-चूर हो गया है।
Maharashtra CM News Latest Update मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी अजित पवार ने देवेंद्र फडनवीस को सीएम बनने की सहमति दे दी है। बताया गया कि रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया। माना जा रहा है कि अजित पवार और एनसीपी विधायकों का समर्थन मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस का दावा मजबूत हो गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो आरएसएस भी यही चाहती है। संघ चाहती है कि शिंदे नहीं फडनवीस ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनें।
वहीं, शिंदे कैंप में अब भी उनके विधायक चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहें। शिंदे कैंप की इसे लेकर दलील भी है। शिंदे कैंप का कहना है कि चूंकि लड़की बहन योजना (लाडकी-बहन योजना) सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ। शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का सीएम बनने से फायदा होगा।
हालांकि, भाजपा कैंप की सोच शिंदे से बिल्कुल अलग है। बीजेपी के नेता चाहते हैं कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है इसलिए बीजेपी की तरफ देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए। फिलहाल, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार ही है। सूत्रों का कहना है कि आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में रहेंगे। यहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से होगी। इसी बैठक में सीएम को लेकर चीजें तय हो जाएंगी।