महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया
अमरावती (महाराष्ट्र), 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य के पूर्वी हिस्से अमरावती में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
उन्होंने दावा किया कि इस हवाई अड्डे के निकट बनने वाला पायलट प्रशिक्षण स्कूल दक्षिण पूर्वी एशिया में इस तरह का सबसे बड़ा संस्थान होगा।
फडणवीस ने हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पांच से छह महीने में बनने वाले इस स्कूल में हर साल करीब 180 पायलट तैयार होंगे और इसके पास प्रशिक्षण के लिए 34 विमान होंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘यहां बनने वाला पायलट प्रशिक्षण स्कूल दक्षिण पूर्वी एशिया का ऐसा सबसे बड़ा स्कूल होगा और नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर को विश्व मानचित्र पर स्थान दिलाएगा।’’
उन्होंने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में शहर को मिला एक बड़ा उपहार है।
फडणवीस ने कहा कि अमरावती में बनने वाले ‘पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क’ से लगभग दो लाख नौकरियां पैदा होंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती संभाग में अकोला और यवतमाल स्थित मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर नायडू ने कहा कि अमरावती हवाई अड्डा विदर्भ और महाराष्ट्र के लिए प्रगति के नए द्वार खोलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मुंबई, पुणे, नागपुर और शिरडी हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई हवाई अड्डा भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



