महाराष्ट्र : वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज |

महाराष्ट्र : वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र : वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:53 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:53 pm IST

पालघर, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में वन विभाग के एक अधिकारी और दो अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि वन क्षेत्र में स्थित उसकी जमीन वापस दिलाने में मदद करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।

एसीबी (पालघर) के पुलिस उपाधीक्षक हर्षल चव्हाण ने कहा कि मांडवी क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी संदीप चौरे ने शिकायतकर्ता से एसजीएनपी (संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान) के अधिकारियों द्वारा 2005 में अधिग्रहित की गई उसकी जमीन को वापस दिलाने के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की थी।

एसीबी ने बताया कि दो निजी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के साथ बातचीत की और रिश्वत की मांग को घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया तथा इसे स्वीकार करने पर सहमत हो गए।

तीनों कथित तौर पर 13 दिसंबर को वसई के एवरशाइन सिटी आए, लेकिन पैसे नहीं लिए। एसीबी ने सोमवार को मांडवी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा योगेश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers