मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य निर्वाचन आयुक्त पद के लिए उम्मीदवार की सिफारिश करने के लिए अधिकृत कर दिया। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।
इससे पहले राज्य के मंत्रियों सहित मंत्रिपरिषद को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद के लिए सिफारिश करने का अधिकार था। यह नाम मुख्यमंत्री के पास भेजा जाता था, जिसे बाद में मुख्यमंत्री राज्यपाल के पास भेज देते थे।
राज्य में अधिकांश नगर निकाय वर्तमान में प्रशासन के अधीन हैं और आने वाले महीनों में उनके सदनों के चुनाव होने की उम्मीद है। राज्य निर्वाचन आयुक्त स्थानीय निकाय चुनावों की देखरेख करते हैं।
एक अन्य घटनाक्रम में मंत्रिमंडल ने कोल्हापुर जिले की कागल तहसील के पिंपलगांव खुर में सरकारी होम्योपैथी कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पताल की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है।
इस उद्देश्य के लिए चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग को भूमि निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
भाषा
योगेश माधव
माधव