महाराष्ट्र भाजपा शिरडी में 12 जनवरी को प्रदेश सम्मेलन आयोजित करेगी, शाह और नड्डा लेंगे भाग

महाराष्ट्र भाजपा शिरडी में 12 जनवरी को प्रदेश सम्मेलन आयोजित करेगी, शाह और नड्डा लेंगे भाग

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 04:39 PM IST

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ मोर्चे को शानदार चुनावी विजय दिलाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 जनवरी को शिरडी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। इसमें युवाओं के बीच संपर्क कार्यक्रम चलाने समेत विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की जाएगी।

पार्टी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि शिरडी में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा 10000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा।

भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीती थीं। शिवसेना और राकांपा महायुति के अन्य दो घटक दल हैं।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश