पुणे, 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को सोमवार को राज्य सांस्कृतिक नीति कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह पद राज्य मंत्री के स्तर का है।
इस संबंध में सोमवार को एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया गया। पूर्व राज्यसभा सदस्य सहस्रबुद्धे की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।
सहस्रबुद्धे ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, “मुझे राज्य संस्कृति नीति कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व अजित पवार और विशेष रूप से वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बहुत-बहुत धन्यवाद। पहली बार कार्यान्वयन की देखरेख के लिए एक समिति गठित की गई है।”
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष