महाराष्ट्र: आटोरिक्शा चालक के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण और उस पर हमला करने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र: आटोरिक्शा चालक के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण और उस पर हमला करने का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 11:48 AM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 11:48 AM IST

ठाणे, 22 जुलाई (भाषा) पुलिस ने ठाणे जिले के 28 वर्षीय आटोरिक्शा चालक के खिलाफ 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध जारी रखने को लेकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे।

शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कल्याण-शील रोड पर विको नाका के पास आटोरिक्शा चालक नितेश गायकवाड़ ने लड़की को जबरन अपने रिक्शे में खींच कर बिठाया और उसके हेडफोन छीनकर फेंक दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित का सिर रिक्शे की लोहे की छड़ से टकराया और उसे लेकर चला गया।

कुछ दूर जाकर गायकवाड़ ने एक पेड़ के नीचे रिक्शा रोका, पीड़ित के हाथ और गला दबाते हुए उसने उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ संपर्क बनाए रखने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा करने से मना किया तो वह उसकी पढ़ाई बाधित कर देगा और उसके चेहरे पर रसायन फेंक देगा।

मनपाड़ा पुलिस थाने ने अपहरण, मारपीट और धमकी से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा