महाराष्ट्र : चलती ट्रेन में परिचारक और उसके सहयोगी पर हमला

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन में परिचारक और उसके सहयोगी पर हमला

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 04:31 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 04:31 PM IST

ठाणे, चार सितंबर (भाषा) मुंबई के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित कोच के परिचारक और उसके सहायक पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला करने का मामला सामने आया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना एक सितंबर को कल्याण और कसारा स्टेशनों के बीच एलटीटी-अगरतला एक्सप्रेस में घटी।

जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने ट्रेन के वातानुकूलित कोच में ड्यूटी पर तैनात परिचारक और उसके सहयोगी पर लोहे की वस्तु से हमला किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

ट्रेन के भुसावल पहुंचने पर घायलों को ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में कल्याण जीआरपी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(6) (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश