महाराष्ट्र : पालघर में एटीएम तोड़कर 25 लाख रुपये से अधिक की लूट

महाराष्ट्र : पालघर में एटीएम तोड़कर 25 लाख रुपये से अधिक की लूट

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 07:25 PM IST

पालघर, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें से 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना बोईसर इलाके में सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई।

बोईसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सिरीश पवार ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम तोड़ दिया और उसमें से 25 लाख रुपये से अधिक लूटकर फरार हो गए।

पुलिस अभी तक घटना में शामिल लोगों की संख्या का पता नहीं लगा पाई है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में केवल एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चोरी से पहले कैमरे पर किसी पदार्थ का छिड़काव भी किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र