महाराष्ट्र विस चुनाव: अधिकारियों से शहरों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना बताने को कहा गया |

महाराष्ट्र विस चुनाव: अधिकारियों से शहरों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना बताने को कहा गया

महाराष्ट्र विस चुनाव: अधिकारियों से शहरों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना बताने को कहा गया

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 09:13 PM IST, Published Date : September 27, 2024/9:13 pm IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) लोकसभा चुनाव में मुंबई, ठाणे और पुणे सहित महाराष्ट्र के महानगरों में कम मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्य के निर्वाचन अधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपनी योजना बताने को कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के पहले दिन जिला निर्वाचन अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों से ‘शहरी उदासीनता’ से निपटने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा।

शहरी उदासीनता का आशय उस स्थिति से है जब शहरी आबादी और युवा मतदान के दिन घर के अंदर रहना पसंद करते हैं और वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर नहीं जाते हैं।

निर्वाचन आयोग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित करने के प्रयास कर रहा है लेकिन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है।

भाषा संतोष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers