ठाणे, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ठाणे जिले में दिव्यांगजनों तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 746 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे की 18 विधानसभा क्षेत्र में कुल 933 लोगों ने घर पर मतदान करने की सुविधा के लिए पंजीकरण कराया था।
जिले के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों से सोमवार तक 85 वर्ष से अधिक आयु के 651 लोगों ने और 95 दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान करने की सुविधा 17 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी और विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी नियमों का पालन किया गया है।
भाषा प्रीति मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजने के आरोप में…
17 hours agoखबर महाराष्ट्र सलमान धमकी गिरफ्तारी
19 hours ago