महाराष्ट्र विस: सदस्यों ने मराठी, संस्कृत, हिंदी, उर्दू और सिंधी में शपथ ली

महाराष्ट्र विस: सदस्यों ने मराठी, संस्कृत, हिंदी, उर्दू और सिंधी में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 06:45 PM IST

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को देश की भाषाई विविधता देखने को मिली, जब 200 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मराठी, संस्कृत, हिंदी, उर्दू और सिंधी भाषाओं में शपथ ली।

दो सौ सदस्यों में से 190 ने मराठी में शपथ ली।

सात विधायक (सभी भाजपा से) – गिरीश महाजन, सीमा हीरे, प्रशांत ठाकुर, सुधीर गाडगिल, नितेश राणे, प्रताप अडसड और राम कदम – ने संस्कृत में शपथ ली। महाजन ने सातवीं बार संस्कृत में शपथ ली।

समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने हिंदी में शपथ ली, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुफ़्ती मोहम्मद खालिक ने उर्दू में शपथ ली। भाजपा के कुमार ऐलानी ने सिंधी में शपथ ली।

भाषा अमित माधव

माधव