पुणे, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पराग शाह, प्रशांत ठाकुर और मंगल प्रभात लोढ़ा हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार थे तथा सभी ने अपनी-अपनी सीट से जीत दर्ज की।
शाह, ठाकुर और लोढ़ा क्रमशः घाटकोपर पूर्व, पनवेल और मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने में सफल रहे।
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के अनुसार उम्मीदवारों के हलफनामों के अनुसार, शाह की संपत्ति 3383 करोड़ रुपये, ठाकुर की 475 करोड़ रुपये और लोढ़ा की 447 करोड़ रुपये है।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में संपन्न विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये थी, जो 2019 के चुनावों में 4.21 करोड़ रुपये रही थी।
रिपोर्ट में सामने आया कि जिन 2201 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 829 या 38 प्रतिशत करोड़पति थे (जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी)।
वहीं 2019 में, 3112 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में 1007 या 32 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 149 उम्मीदवारों में से 144 (97 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की जबकि कांग्रेस के 101 में से 94 (93 प्रतिशत), शिवसेना-उद्धव बालसाहेब ठाकरे (उबाठा) के 95 में से 94 (99 प्रतिशत), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरदचंद्र पवार के 84 में से 80 (95 प्रतिशत), शिवसेना के 81 में से 79 (98 प्रतिशत) और राकांपा के 59 में से 58 उम्मीदवार (98 प्रतिशत) करोड़पति हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि निर्दलीय उम्मीदवार अजय भोजराज मंडपे व विजय श्रीवास (बडनेर सीट से) और अल्ताफ सैयद (परली) ने 2000 रुपये से कम की संपत्ति घोषित की है।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश