31 people and 10 women arrested from bar
ठाणे, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक बार में छापा मारा और कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने तथा अश्लील कृत्यों में शामिल होने के आरोप में 10 महिला वेटरों और 21 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, कई राज्यों से आईं थी युवतियां.. 8 गिरफ्तार
ठाणे पुलिस की प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि कल्याण अपराध शाखा की तृतीय इकाई ने बृहस्पतिवार रात को यह कार्रवाई की।
पढ़ें- सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड, विधायक देवेंद्र यादव की पहल
उन्होंने बताया, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर अपराध शाखा के दल ने कल्याण-मानपाडा रोड पर स्थित बार पर छापा मारा और पाया कि बार के कई कर्मियों तथा ग्राहकों ने मास्क नहीं पहन रखा था और वे सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे।’’
पढ़ें- अनन्या पांडे ने ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर.. मालदीव ट्रिप पर हैं एक्ट्रेस
उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह भी पाया कि बार में ग्राहकों को खाना और शराब परोस रही महिलाओं ने सही तरीके से कपड़े नहीं पहने थे और वे अश्लील कृत्यों में शामिल थीं।
पढ़ें- राज्य में फिर से होगी बारिश, तापमान में गिरावट रहेगी बरकरार, इस संभाग में भारी बारिश की संभावना
पुलिस ने बताया कि 10 महिला वेटरों के अलावा बार में 19 ग्राहकों और दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया तथा एक म्यूजिक एम्प्लीफायर समेत 24,300 रुपये के विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए। उनके खिलाफ मानपाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
खबर महाराष्ट्र अदालत प्रतिमा मूर्तिकार
10 hours agoबाल ठाकरे स्मारक 2026 तक हो जाएगा पूरा, दूसरे चरण…
12 hours agoधनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की
13 hours ago