महाराष्ट्र : मालवणी में रामनवमी शोभायात्रा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती
महाराष्ट्र : मालवणी में रामनवमी शोभायात्रा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती
मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पश्चिमी उपनगर मालवाणी में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनता किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने मालवणी क्षेत्र का दौरा किया और शोभायात्रा के लिए पुलिस तैयारियों का जायजा लिया।
पुलिस उपायुक्त (11 वें जोन) आनंद भोइते ने बताया, ‘‘लगभग 500 पुलिसकर्मी, 50 अधिकारी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन बटालियन और अन्य रिजर्व कर्मचारी सड़क पर होंगे।’’
भोइते ने बताया कि शोभायात्रा पर सीसीटीवी और छह ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला समिति और मालवणी के नेताओं के साथ बैठक हुई है, जिन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook



