महाराष्ट्र: बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सूर्या नदी के तटीय क्षेत्र में चेतावनी जारी

महाराष्ट्र: बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सूर्या नदी के तटीय क्षेत्र में चेतावनी जारी

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 12:45 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 12:45 AM IST

पालघर, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को धामनी बांध के तीन फाटक खोले जाने हैं जिसके मद्देनजर पालघर जिले में सूर्या नदी के तट पर बसे गांवों को चेतावनी जारी की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

उन्होंने बताया कि बांध से 93.09 क्यूमेक्स (एक घन मीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाए ताकि जलस्तर ज्यादा न बढ़े, लेकिन विक्रमगढ़, डहाणू और पालघर के तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को नदी के किनारे स्थित गांवों को चेतावनी जारी करने के लिए कहा गया है।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष