मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को किसानों के लिए एक रुपये की फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितताओं की बात स्वीकार की और कहा कि लाभ प्राप्त करने के लिए उपासना स्थलों को कृषि भूमि के रूप में दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि फर्जी मामलों का पता चला है जिसमें अपात्र लोग भी योजना का लाभ ले रहे हैं तथा महाराष्ट्र के बाहर रहने वाले लोगों ने भी आवेदन किया।
हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि वास्तव में राजस्व की कोई हानि नहीं हुई है, क्योंकि सरकार द्वारा फर्जी आवेदनों से जुड़े बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित नहीं की गई थी।
फसल बीमा योजना को 2023 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पेश किया था। इस योजना के तहत किसान सिर्फ एक रुपये में फसल बीमा करवा सकते हैं। इस योजना से पहले किसानों को बीमा प्रीमियम का दो प्रतिशत कंपनी को देना पड़ता था।
भाषा आशीष अमित
अमित