औरंगाबाद(महाराष्ट्र), 17 मार्च । ACB seizes Rs 27 lakh from PWD officer भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक इंजीनियर के पास से 855 ग्राम सोना और 27 लाख रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है। उसके खिलाफ रिश्वत लेने का एक मामला दर्ज है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के सेक्शन इंजीनियर संजय राजाराम पाटिल (52) को एसीबी ने 12 मार्च को एक ठेकेदार से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उन्होंने कहा कि एसीबी ने बाद में उसी दिन पाटिल के घर पर छापा मारा और 1.63 लाख रुपये तथा 183 ग्राम सोना जब्त किया था।
READ MORE: केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली पर खत्म किया सस्पेंस.. होली के एक दिन पहले सामने आया लेटर
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को एक अभियान के दौरान एसीबी ने आरोपी अधिकारी के बैंक लॉकर की तलाशी ली और 672 ग्राम सोना तथा 26 लाख रुपये नकद बरामद किए।
औरंगाबाद के एसीबी अधीक्षक राहुल खाड़े ने कहा कि एसीबी ने कुल 855 ग्राम सोना और 27 लाख रुपये से अधिक नकद राशि जब्त की है।
पाटिल उस वक्त एसीबी की जांच के दायरे में आया था, जब उसने एक ठेकेदार का बिल मंजूर करने के लिए उससे कथित तौर पर 1.25 लाख रुपये मांगे, जिसके बाद पाटिल को उससे 40,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया था।
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 days ago