महाराष्ट्र : भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित, 50 उड़ानें रद्द

महाराष्ट्र : भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित, 50 उड़ानें रद्द

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 10:47 PM IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) भारी बारिश के बाद दृश्यता कम होने के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। दृश्यता कम होने के कारण हवाई पट्टी पर एक घंटे से अधिक समय तक परिचालन बंद रहा और लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक रद्द की गई 50 उड़ानों (आगमन और प्रस्थान दोनों) में से इंडिगो की 42 और एअर इंडिया की छह उड़ान शामिल थीं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘कम दृश्यता और भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं।’’

सूत्र ने बताया कि रद्द की गयी उड़ानों में से इंडिगो की प्रस्थान करने वाली 20 सहित 42 उड़ानें शामिल थीं जबकि एअर इंडिया की आने वाली तीन सहित छह उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

सूत्र ने बताया कि सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एलायंस एअर को भी सोमवार को दो उड़ानें (एक प्रस्थान और एक आगमन) रद्द करनी पड़ीं।

निजी हवाईअड्डा संचालक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने बताया कि खराब मौसम के कारण रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक हवाई अड्डे पर परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा।

एमआईएएल ने बताया, ‘‘छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) ने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनल पर हवाई अड्डा कर्मियों को तैनात किया है।’’

सूत्रों ने पूर्व में बताया था कि रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक परिचालन स्थगित करना पड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप करीब 27 उड़ानों के मार्ग नजदीकी हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किये गये।

उन्होंने बताया कि उड़ानों के मार्ग अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर परिवर्तित किये गये।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक