जालना (महाराष्ट्र), एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में बुधवार को एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोलापुर-धुले रोड पर दोपहर करीब एक बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अक्कलकोट की यात्रा के बाद छत्रपति संभाजीनगर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि ट्रक अंबाड़ तहसील के महाकाल गांव में सड़क पर खराब हो गया था और तभी कार ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी।
अनिता परशुराम कुंटे (48), भागवत चोरे (47), सृष्टि भागवत चोरे (13) और वेदांत भागवत चोरे (11) की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चला रहे परशुराम कुंटे और छाया चोरे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।
व्यस्त राजमार्ग पर यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा, जिसके बाद पुलिस ने रास्ता साफ कराया। गोंडी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भाषा नोमान सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने 2015 के मादक पदार्थ जब्ती के मामले में…
2 hours agoखबर महाराष्ट्र अदालत पाकिस्तानी मादक पदार्थ
3 hours ago