मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिखली-जाफराबाद सड़क पर भोकरवाड़ी के पास दोपहर को यह घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दोपहिया वाहन से जालना जिले के चिकली से वरुड जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतक रोहित महादु चाबुक्सवार (24), शुभम रमेश चाबुक्सवार (25) और सोनू सुपडु उसारे (23) छत्रपति संभाजीनगर के सिल्लोड तालुका निवासी थे।
उन्होंने बताया कि शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश