महाराष्ट्र : ठाणे के मुंब्रा इलाके में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की बच्ची की मौत

महाराष्ट्र : ठाणे के मुंब्रा इलाके में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 09:00 PM IST

ठाणे, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 11 महीने की बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंब्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना अमृत नगर इलाके में बृहस्पतिवार को हुई थी और मृत बच्ची के माता-पिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान असमाबानो नियाज सिद्दीकी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को वह घर में घुटनों के बल चलते-चलते बाथरूम के बाहर रखी पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गई। जिसके बाद वह बाल्टी पकड़कर उठी और उसने अंदर झांकने की कोशिश की, तभी वह बाल्टी में गिर गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही बच्ची की मां ने उसे इस हालत में देख लिया, लेकिन तब तक वह कुछ भी हरकत नहीं कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन चिकिस्तकों ने उसे कलवा सिविल अस्पताल ले जाने के लिए कहा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पिछले एक महीने में मुंब्रा में यह ऐसी दूसरी घटना है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश