नागपुर, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को नागपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए 1,527 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के वास्ते एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हार्डिकर और एडीबी के निदेशक मियो ओका ने विधान भवन के कैबिनेट हॉल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर फडणवीस ने कहा कि यह परियोजना नागपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास को और गति देगी।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को एडीबी और यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) से कुल 3,586 करोड़ रुपये का वित्त पोषण प्राप्त होगा। कुल वित्त पोषण में से, एडीबी 1,527 करोड़ रुपये प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने विज्ञप्ति में कहा है कि महा मेट्रो को यह धन जापानी येन में मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप ऋण पर ब्याज दरें तुलनात्मक रूप से कम होंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऋण राशि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में 43.8 किलोमीटर की दूरी शामिल होगी, जिसमें चार मार्ग शामिल हैं। मेट्रो परियोजना से नागपुर क्षेत्र के लगभग दस लाख निवासियों को लाभ होगा।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप