पालघर रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में विलंब

पालघर रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में विलंब

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 11:25 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 11:25 AM IST

पालघर, 21 जनवरी (भाषा) वैतरणा रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को सुबह को आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई। पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन 20 से 30 मिनट देरी से हो रहा है और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वैतरणा रेलवे स्टेशन की अप लाइन पर तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन आठ बजे तक परिचालन बहाल कर दिया गया और सेवाएं सामान्य हो गई हैं।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा