महाराष्ट्र में स्थानीय नेता को गोली और धमकी भरे पत्र का एक पार्सल मिला : पुलिस

महाराष्ट्र में स्थानीय नेता को गोली और धमकी भरे पत्र का एक पार्सल मिला : पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 01:03 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 01:03 PM IST

ठाणे, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एक राजनीतिक दल की ठाणे इकाई के एक नेता ने शिकायत की है कि उन्हें एक गोली और जान से मार डालने की धमकी भरे एक पत्र का पार्सल मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भरा पत्र भेजने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, नेता को मंगलवार की दोपहर में वागले एस्टेट इलाके में स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में एक पार्सल मिला। उसे खोलने पर उन्हें पेंसिल शार्पनर का एक डिब्बा मिला, जिसके अंदर कपड़े के दो टुकड़ों में एक गोली लपेट कर रखी गई थी। साथ ही एक पत्र था, जिसमें हिंदी में लिखा था – ‘‘इस बार मैं इसे आपके हाथ में रख रहा हूं, अगली बार यह आपके सिर में होगी। यह तो बस, एक छोटा सा उपहार है। अगली बार यह बड़ा होगा।’’

पुलिस ने वागले एस्टेट थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा