मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) मुंबई में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में 14 साल में पहली बार एक शावक का जन्म हुआ है जो उद्यान में वन्य जीव प्रजनन कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान में शेरनी मानसी ने बृहस्पतिवार रात शावक का जन्म दिया।
एसजीएनपी ने पिछले साल केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर विनिमय कार्यक्रम के तहत दो बाघों के बदले में शेर के जोड़े मानस और मानसी को प्राप्त किया था।
अधिकारी ने बताया कि पृथकवास की अवधि के उपरांत एसजीएनपी के चिकित्सकों तथा देखभाल करने वाली टीम के प्रयासों के बाद दोनों एक बड़े बाड़े में एक-दूसरे से घुलमिल गए।
डॉ. विनया जांगले और एक टीम शेरनी और उसके शावक की चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि शेरनी ठीक है और शावक का अच्छे से ध्यान रख रही है।
नए शावक के जन्म के साथ एसजीएनपी में अब शेर की संख्या तीन हो गई है।
भाषा खारी शोभना
शोभना