चंद्रपुर । महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में चार स्थानों पर पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गयी है । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर सिंदेवाही तहसील के देलान्वादी गांव में धान के खेत में काम कर रही 45 और 47 साल की दो महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े : हमारा गठबंधन पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगा, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान…
उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 वर्षीय एक महिला झुलस गई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्रपुर से लगभग 125 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी तहसील के बेतला गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय एक महिला और कोरपना तहसील में एक किसान की मौत हो गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गोंदपीपरी तहसील में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़े : ‘जय-वीरू की जोड़ी पुराने शोले फिल्म की तरह हुई हिट’, डिप्टी CM ने किसानों को किया संबोधित