लातूर, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में किसान शुक्रवार को प्रस्तावित नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता अनिल बयाले ने बृहस्पतिवार को बताया कि 802 किलोमीटर लंबा राजमार्ग ठेकेदारों के लाभ के लिए बनाया जा रहा है और इससे उन किसानों को परेशानी होगी जिनकी जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर तरफ से विरोध के बावजूद, सरकार इस परियोजना को क्रियान्वयन कर रही है।
बयाले ने कहा कि एक्सप्रेसवे लातूर सहित 12 जिलों से होकर गुजरेगा और इसके लिए कई गांवों में कुल 481 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एक्सप्रेसवे के लिए 27,000 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, जिसमें कृषि योग्य उपजाऊ जमीन भी शामिल है। अन्य जिलों में भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।’’
भाषा
धीरज
धीरज