लातूर, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में एक कॉलेज रात में लंबे समय तक पढ़ाई के दौरान एकाग्रता बढ़ाने और बोरियत को दूर करने के लिए अपने वाचनालय में कक्षा 12वीं के छात्रों को मुफ्त में चाय तथा कॉफी मुहैया करा रहा है।
कॉलेज के एक प्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि छात्रों को आगामी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करने के मकसद से इस सप्ताह की शुरुआत से यह पहल की गई है।
सरकारी सहायता प्राप्त ‘दयानंद कॉलेज आफ आर्ट्स’ के प्रशासन ने यह शुरूआत की है।
माना जाता है कि चाय और कॉफी त्वरित ऊर्जा प्रदान करती हैं और इससे छात्रों को सतर्क रहने एवं एकाग्र शिक्षण में मदद मिलती है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवाजी गायकवाड़ ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य यह है कि हमारे छात्र शैक्षणिक यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव परीक्षाओं की तैयारी करते समय सहज और प्रोत्साहित महसूस करें।’’
छात्रों ने इस पहल की सराहना की और इसे मनोबल बढ़ाने वाली पहल माना। एक छात्र ने कहा, ‘‘ इससे पता चलता है कि कॉलेज वास्तव में हमारी तथा हमारी सफलता की परवाह करता है।’’
भाषा यासिर शोभना
शोभना