आचार संहिता के मद्देनजर लाडकी बहिन योजना का अग्रिम भुगतान किया जा रहा : मुख्यमंत्री शिंदे

आचार संहिता के मद्देनजर लाडकी बहिन योजना का अग्रिम भुगतान किया जा रहा : मुख्यमंत्री शिंदे

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 08:31 PM IST

मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आसन्न आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर और नवंबर महीनों के लिए लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को अग्रिम भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद विपक्षी दल महिला लाभार्थियों को योजना के तहत दी जाने वाली मासिक सहायता में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है।

महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा।

शिंदे ने छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली के दौरान कहा, “विपक्ष के संभावित कदम को भांपते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अक्टूबर और नवंबर के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत मासिक भुगतान करना शुरू कर दिया है।”

इस योजना के तहत ढाई लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में जारी योजनाएं आम तौर पर आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होती हैं, लेकिन शिंदे सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

शिंदे ने प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले द्वारा लाडकी बहिन योजना की प्रशंसा किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह विपक्ष के मुंह पर एक तमाचा है, क्योंकि वह योजना को लेकर फर्जी विमर्श फैला रहा है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप