ठाणे, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘रोड रोलर’ से कुचलने से 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोनगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे की है जब श्रमिक प्रकाशकुमार लड्डू महंतो दोपहर के भोजन के बाद भिवंडी शहर में एक निर्माण स्थल के पास खड़े ‘रोड रोलर’ के सामने सो रहा था।
उन्होंने बताया कि ‘रोड रोलर’ चालक ने बिना देखे वाहन चला दिया, जिससे श्रमिक की कुचलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के एक सरकारी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि प्रकाशकुमार के एक सहकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ‘रोड रोलर’ चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा खारी अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
25 mins agoमुंबई: आभूषण बैग पर लगी जीपीएस चिप की मदद से…
3 hours ago