Kunal Kamra Controversy News: ‘मुंबई छोड़कर भाग गए कॉमेडियन कुणाल कामरा!’.. संजय निरुपम ने कहा, ‘माफी मांगे, वरना नहीं छोड़ेंगे’

कुणाल कामरा के विवादित कॉमेडी वीडियो पर भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, शिवसैनिकों के प्रदर्शन और स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद मामला और गर्मा गया है।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 04:45 PM IST
Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy

Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • कुणाल कामरा के वीडियो पर शिवसैनिकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
  • एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा पर FIR दर्ज।
  • देवेंद्र फडणवीस बोले- कामरा को माफी मांगनी चाहिए, विवाद जारी।

Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए की गई कॉमेडी और ‘गद्दार’ शब्द के इस्तेमाल के बाद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।

Read More: CSK Ball Tampering Video: चेन्नई सुपर किंग्स पर फिर लगेगा दो साल के लिए बैन? मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग करते नजर आए खलील अहमद? वायरल हो रहा वीडियो

इस मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को माफी मांगने की नसीहत दी है।

संजय निरुपम का बयान

Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: इस पूरे विवाद पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “कुणाल कामरा राहुल गांधी और कांग्रेस इकोसिस्टम का व्यक्ति है। वह वामपंथी विचारधारा से जुड़ा है और संजय राउत का करीबी दोस्त है। वह राहुल गांधी की पदयात्रा में भी शामिल हुआ था और संजय राउत, शरद पवार और सुप्रिया सुले से भी मिला था।”

उन्होंने आगे कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर उसने हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे पर बहुत ही घटिया टिप्पणी की है। इस शो की रिकॉर्डिंग जहां हुई, उसकी बुकिंग के पैसे मातोश्री से आए। उद्धव ठाकरे के इशारे पर एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया। जब तक कुणाल कामरा अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगता, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हमें पता चला है कि वह मुंबई में नहीं है और शायद भाग गया है, लेकिन जब तक वह माफी नहीं मांगता, हम उसे खोजते रहेंगे।”

Read Also: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया

Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। 2024 के चुनाव में जनता ने तय कर दिया कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार। बालासाहेब ठाकरे की विरासत एकनाथ शिंदे के साथ है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।”

विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा

कुणाल कामरा के विवादित कॉमेडी वीडियो पर भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, शिवसैनिकों के प्रदर्शन और स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद मामला और गर्मा गया है। अब देखना होगा कि कुणाल कामरा इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह माफी मांगते हैं या नहीं।

कुणाल कामरा पर एफआईआर क्यों दर्ज की गई?

कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया और ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद पैदा हुआ और उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को क्या नसीहत दी?

संजय निरुपम ने कहा कि कुणाल कामरा राहुल गांधी और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हैं और उन्हें एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार की इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया है?

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का अपमान किया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।