Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy || Image- IBC24 news File
Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए की गई कॉमेडी और ‘गद्दार’ शब्द के इस्तेमाल के बाद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।
इस मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को माफी मांगने की नसीहत दी है।
Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: इस पूरे विवाद पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “कुणाल कामरा राहुल गांधी और कांग्रेस इकोसिस्टम का व्यक्ति है। वह वामपंथी विचारधारा से जुड़ा है और संजय राउत का करीबी दोस्त है। वह राहुल गांधी की पदयात्रा में भी शामिल हुआ था और संजय राउत, शरद पवार और सुप्रिया सुले से भी मिला था।”
उन्होंने आगे कहा, “स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर उसने हमारे सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे पर बहुत ही घटिया टिप्पणी की है। इस शो की रिकॉर्डिंग जहां हुई, उसकी बुकिंग के पैसे मातोश्री से आए। उद्धव ठाकरे के इशारे पर एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया। जब तक कुणाल कामरा अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगता, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हमें पता चला है कि वह मुंबई में नहीं है और शायद भाग गया है, लेकिन जब तक वह माफी नहीं मांगता, हम उसे खोजते रहेंगे।”
Mumbai, Maharashtra | On Kunal Kamra row, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “At present, an FIR has been lodged against him in MIDC police station, but if he does not apologize, the law will do its work in its way, and we will do our work in our way. Freedom of expression… https://t.co/AXWu297tfn pic.twitter.com/vdP53vpwhm
— ANI (@ANI) March 24, 2025
Kunal Kamra Eknath Shinde Comedy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। 2024 के चुनाव में जनता ने तय कर दिया कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार। बालासाहेब ठाकरे की विरासत एकनाथ शिंदे के साथ है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।”
कुणाल कामरा के विवादित कॉमेडी वीडियो पर भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, शिवसैनिकों के प्रदर्शन और स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद मामला और गर्मा गया है। अब देखना होगा कि कुणाल कामरा इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वह माफी मांगते हैं या नहीं।