Kisano Ka Bijli Bill Maaf : मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने जनता के लिए तोहफो का पिटारा खोल दिया है। जिसमें फ्री गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, किसानों का बिजली बिल माफ जैसी योजनाओं का जिक्र किया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट में किसान, महिलाओं पर खास ध्यान रखा गया है।
Kisano Ka Bijli Bill Maaf : वित्त मंत्री अजीत पवार ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा। हम पांच हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। इसके अलावा दूध उत्पादकों को भी पांच रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे। इसके अलावा 1 जुलाई 2024 के बाद से सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर भी आर्थिक मदद बढ़ा दी है। जानवरों के हमले से जिनकी मौत हुई है, उन्हें 20 लाख की जगह 25 लाख रुपए बतौर मुआवजा मिलेंगे।
वहीं वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे अजित पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46 हजार करोड़ रुपए किया जाएगा। इसके अलावा गरीब और छोटे परिवारों को बड़ी राहत देते हुए अजीत पवार ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर साल सभी घरों में 3 मुफ्त सिलेंडर देंगे।
अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी।’ मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है। लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत) के गठबंधन महायुति ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने केंद भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य का सह प्रभारी बनाया है। लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीट में से एनडीए को 17 और इंडी गठबंधन को 30 सीटें मिली थी। एक सीट अन्य के खाते में गई थी।