नेताजी इस उम्र में ऐसी गंदी हरकत….! वायरल हुआ भाजपा के वरिष्ठ नेता का वो वाला वीडियो

kirit somaiya video clip महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बोले- वीडियो फर्जी है, उसकी जांच हो

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 05:02 PM IST

kirit somaiya video clip: महाराष्ट्र के बीजेपी के नेता किरीट सोमैया का इंटरनेट पर तेजी से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। इस बीच, किरीट सोमैया ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जांच की मांग की है। हालांकि IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

kirit somaiya video clip: महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया की कथित तौर पर एक अश्लील CD वायरल होने का दावा किया जा रहा है। ये वीडियो एक मराठी चैनल की तरफ से ब्लर करके पब्लिश किया गया है। चैनल दावा कर रहा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत नजर आ रहे हैं। टीवी पर वीडियो प्रसारित होने के बाद यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा गया जिसके बाद किरीट सोमैया की जमकर आलोचना की जा रही है।

kirit somaiya video clip: इस मामले में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने ये मामला विधान परिषद में उठाने की बात कही है। उधर वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद किरीट सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने फुटेज की जांच की मांग की है। सोमैया का कहना है कि यह सब उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है।

kirit somaiya video clip: सोमैया ने सीएम को लिखे इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिया और पत्र की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया और उन्होंने फड़नवीस से मामले में जांच शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने पत्र में लिखा है, “एक समाचार चैनल पर मेरा एक वीडियो क्लिप दिखाया गया था।

kirit somaiya video clip: आगे उन्होंने लिखा कि दावा किया गया था कि मैंने कई महिलाओं को परेशान किया है और ऐसे कई वीडियो क्लिप उपलब्ध हैं और मेरे खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मैंने कभी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है। देवेन्द्र फड़णवीस से ऐसे आरोपों की जांच करने और प्रामाणिकता की पुष्टि करने का अनुरोध करता हूं।”

ये भी पढ़ें- कीड़े खा रहे चीतों का शरीर, मौत के बाद जागा प्रशासन, 2 और चीते मिले घायल

ये भी पढ़ें- “चुनावी साल में विधायक खरीदने का पैसा इन्ही भर्तियों से निकालेगी सरकार”, कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें