केईएम अस्पताल ने मरीजों की रिपोर्ट से बनी प्लेट वाले वीडियो के बाद छह कर्मचारियों को नोटिस जारी किया

केईएम अस्पताल ने मरीजों की रिपोर्ट से बनी प्लेट वाले वीडियो के बाद छह कर्मचारियों को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 08:13 PM IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) मुंबई के सरकारी किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल के प्रशासन ने उस वीडियो को लेकर छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें मरीजों की रिपोर्ट से बनीं कागज की प्लेट देखी जा सकती हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अस्पताल व मरीजों के नाम और परीक्षण रिपोर्ट से बनी कागज की प्लेट दिखाई दे रही हैं।

केईएम की डीन डॉ. संगीता रावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए स्पष्ट किया कि ये विभिन्न कागज की प्लेट मरीजों की रिपोर्ट से नहीं बनी थीं।

डॉ. रावत ने कहा, ‘‘वे मरीजों की रिपोर्ट नहीं हैं। वे सीटी स्कैन के पुराने फोल्डर हैं जिन्हें कबाड़ियों को दे दिया गया है। एकमात्र गलती यह थी कि इन बिना उपयोग वाले पेपर को देने से पहले उन्हें नष्ट नहीं किया गया था।’’

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल