लातूर, तीन जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि हर कार्यस्थल पर (चाहे वह सरकारी हो या निजी) महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना चाहिए और यह सभी की जिम्मेदारी है।
वह कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत गठित आंतरिक शिकायत समितियों (आईसीसी) के सदस्यों और प्रमुखों के साथ लातूर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रही थीं।
रहाटकर ने कहा कि कई महिलाएं कार्यस्थल पर उत्पीड़न झेलती हैं और शिकायत दर्ज कराने में झिझकती हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुखों और महिलाओं के सहकर्मियों को उनमें आत्मविश्वास पैदा करने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले कार्यस्थल ऐसा होना चाहिए जहां यौन उत्पीड़न की कोई घटना न हो।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश