मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने मंगलवार को यहां बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने यहां राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश अराधे को पद की शपथ दिलाई।
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने मुख्य न्यायाधीश को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।
इससे पहले, सौनिक ने केंद्र सरकार द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ी।
भाषा संतोष माधव
माधव