जौहरी की महिला कर्मचारियों से लूटे 31.50 लाख रुपये कीमत के जेवर

जौहरी की महिला कर्मचारियों से लूटे 31.50 लाख रुपये कीमत के जेवर

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 08:43 PM IST

रायगढ़, तीन जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो लुटेरों ने आभूषण विक्रेता की महिला कर्मचारियों से 31.50 लाख रुपये के जेवर कथित रूप से लूट लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय शहर में मंगलवार रात दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लूटेरे एक जौहरी के कर्मचारियों से उस बैग को लूटकर फरार हो गए जिसमें लगभग 31.50 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण रखे थे।

उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे चक्रधरनगर चौक में ओम ज्वेलर्स की दो महिला कर्मचारी रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद सोने-चांदी के आभूषण से भरे बैग को दुकान के सामने मालिक के घर लेकर जा रही थीं।

अधिकारियों ने बताया कि जब वे बीच सड़क पर थीं तब दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाश वहां पहुंचे और महिला कर्मचारियों के हाथ से उस बैग को छीनकर फरार हो गए जिसमें लगभग 420 ग्राम सोने के आभूषण और चांदी का सामान रखा था। पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शहर में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चक्रधरनगर थाने की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान