जौहरी ने डंडे के दम पर सशस्त्र बदमाशों को भगाया

जौहरी ने डंडे के दम पर सशस्त्र बदमाशों को भगाया

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 06:31 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 06:31 PM IST

ठाणे, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार को एक जौहरी ने सशस्त्र बदमाशों को डंडे के दम पर भगाकर अपनी दुकान में लूट की कोशिश को विफल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने बताया कि इस घटना के दौरान एक डकैत ने गोली चलायी लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह किसी को नहीं लगी।

उन्होंने कहा कि उस डकैत ने दुकान के अंदर गोली चलायी या फिर भागते हुए गोली चलाय, इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि स्थानीय लोगों ने गिरोह के सदस्यों का पीछा किया एवं बाद में उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘रिवॉल्वर लेकर चार डकैत दोपहर में बाल्कुम क्षेत्र में गहने की एक दुकान में घुस आये और उन्होंने दुकानदार को धमकी दी। उन्होंने उसे मारा।’’

पुलिस निरीक्षक ने कहा कि जब डकैत गहने चुराने की कोशिश कर रहे थे तब दुकानदार ने शोर मचा दिया एवं वह उन्हें डंडे से पीटने लगा। ऐसे में डकैत वहां से भाग गये।

इस घटना की सूचना मिलने के शीघ्र बाद कपूरबावड़ी थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। गिरोह के बाकी तीन सदस्यों की धरपकड़ के लिए तलाश की जा रही है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव