Jalna News: शेड के नीचे सो रहे थे मजदूर, ट्रक ड्राइवर ने गिरा दी रेत, दबने से 5 मजदूरों की मौत

शेड के नीचे सो रहे थे मजदूर, ट्रक ड्राइवर ने गिरा दी रेत, दबने से 5 मजदूरों की मौत, Jalna News: Workers were sleeping under shed, truck driver dumped sand, 5 workers died

Jalna News: शेड के नीचे सो रहे थे मजदूर, ट्रक ड्राइवर ने गिरा दी रेत, दबने से 5 मजदूरों की मौत

MP Satna News | Image Source: IBC24 File Photo

Modified Date: February 22, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: February 22, 2025 12:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेड के नीचे सो रहे थे मजदूर
  • ट्रक ड्राइवर ने गिरा दी रेत,
  • पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल की घटना

जालना:  Jalna News महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों के अस्थायी ‘शेड’ पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण उसमें सो रहे पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई।

Read More : Instagram Latest Features: इंस्टाग्राम यूजर्स की मौज.. अब बर्थडे विश करने के लिए 12 बजे तक जागने की जरूरत नहीं.. आ गया कमाल का फीचर 

Jalna News उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा ‘टिपर’ ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूत्रों के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया, जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

 ⁠

Read More : Bastar Royal Wedding : बस्तर के राजमहल से 107 साल बाद निकली बारात, रियासत की नई रानी को लेने हाथी पर सवार होकर निकले राजा कमलचंद भंजदेव

मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) तथा जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य दो पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।