Publish Date - January 23, 2025 / 10:54 AM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 10:55 AM IST
जलगांव: Jalgaon train accident जलगांव ट्रेन दुर्घटना स्थल में पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद होने के साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है।
Jalgaon train accident मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से उतरे कुछ यात्री बुधवार शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पास की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।
विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है।’’ ‘सेंट्रल सर्किल’ के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। ‘सेंट्रल सर्किल’ के सीआरएस मनोज अरोड़ा ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे।
जलगांव ट्रेन दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है?
जलगांव ट्रेन दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
जलगांव ट्रेन दुर्घटना में शव का क्या हाल था?
दुर्घटना स्थल से एक शव का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है।
इस दुर्घटना में कौन सी ट्रेन शामिल थी?
इस दुर्घटना में मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस शामिल थी।
जलगांव ट्रेन दुर्घटना की जांच कौन करेगा?
दुर्घटना के कारणों की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोड़ा करेंगे।
पुलिस ने कितने शवों की पहचान की है?
पुलिस ने अब तक 13 शवों में से आठ शवों की पहचान की है।