Baba Siddiqui first statement after resigning

Baba Siddique Statement : कुछ चीजों को अनकहा ही छोड़ देना बेहतर, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बाबा सिद्दीकी का पहला बयान आया सामने 

Baba Siddique Statement : पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरूवार को लगभग पांच दशकों तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2024 / 04:53 PM IST, Published Date : February 8, 2024/4:50 pm IST

मुंबई : Baba Siddique Statement : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने लगभग पांच दशकों तक पार्टी का सदस्य रहने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धीकी ने कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले का कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन ‘कुछ चीजों को अनकहा छोड़ दिया जाएं तो बेहतर है।” मुंबई में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख मिलिंद देवड़ा के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के एक महीने के भीतर शहर के दूसरे नेता ने सबसे पुरानी पार्टी को अलविदा कहा है।

यह भी पढ़ें : राजेश मूणत ने गृहमंत्री विजय शर्मा से पूछे तीखे सवाल, महादेव सट्टा एप को लेकर गर्म हुआ सदन

राकांपा में शामिल हो सकते हैं सिद्दीकी

Baba Siddique Statement : सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस का एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरा थे जो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सरकार के समय मंत्री भी रहे थे। कांग्रेस के पूर्व नेता ने यह घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अजीत पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के रूप में मान्यता दिए जाने के कुछ दिनों बाद की है। सिद्धीकी को लेकर अटकलें हैं कि वह राकांपा में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Crime News: ऑनलाइन गेमिंग में करोड़ों रुपए के लेन देन का भंडाफोड़, नगदी समेत 9 आरोपी गिरफ्तार… 

‘इफ्तार’ पार्टियों के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी

Baba Siddique Statement : पूर्व मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं एक युवा के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में हिस्सा रहें।’ कोविड​​​​-19 महामारी के चरम पर होने के दौरान सिद्दीकी ने कई जरूरतमंद रोगियों के लिए अत्यधिक मांग वाली दवाओं की व्यवस्था की थी जिससे उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी। राजनेता को उनकी भव्य ‘इफ्तार’ पार्टियों के लिए भी जाना जाता है जिसमें शीर्ष बॉलीवुड सितारे शामिल होते रहे हैं। सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से कांग्रेस विधायक हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp