अमरावती, चार दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछले साल मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की “कौशल विकास मामले” में गिरफ्तारी के दौरान अपराध जांच विभाग (सीआईडी) का नेतृत्व करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एन. संजय को “सरकारी धन के दुरुपयोग” के आरोप में निलंबित कर दिया है।
संजय फिलहाल आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक हैं।
मंगलवार को सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सतर्कता एवं प्रवर्तन विभाग द्वारा की गई जांच में पता चला कि 1996 बैच के अधिकारी संजय ने पिछले साल लैपटॉप और आईपैड खरीदकर जल्दबाजी में भुगतान किया, जिसमें पद का दुरुपयोग कर धन की हेराफेरी की गई।
आदेश में आरोप लगाया गया है कि संजय ने इस वर्ष जनवरी में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति जागरूकता कार्यशालाओं के आयोजन के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना कार्य आदेश जारी किए तथा एक कंपनी के साथ मिलीभगत करके 1.15 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त भुगतान किया।
आदेश में कहा गया है, “सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आईपीएस एन. संजय सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं, लिहाजा उन्हें निलंबित किया जाता है।”
भाषा जोहेब
देवेंद्र
देवेंद्र