अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 327 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन और कच्चा माल जब्त

अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 327 करोड़ रुपये का मेफेड्रोन और कच्चा माल जब्त

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 04:20 PM IST

ठाणे, तीन जुलाई (भाषा) पुलिस ने बीते दो महीने में चार राज्यों में फैले मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करने का बुधवार को दावा किया और 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 327.69 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन और कच्चा माल जब्त किया।

मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मई में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में व्यापक अभियान चलाया गया और इस दौरान कई परिसरों पर छापा मारकर मादक पदार्थ निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ किया गया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक जगह से 300 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक आरोपी के पास से चार आग्नेयास्त्र और कई कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश से आठ, महाराष्ट्र और तेलंगाना से तीन-तीन और गुजरात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश