‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक शुरू

‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक शुरू

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 07:48 PM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 07:48 PM IST

मुंबई, 31 अगस्त (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक बृहस्पतिवार को यहां रात्रिभोज से पहले शुरू हो गई।

विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है और शुक्रवार को औपचारिक एवं विस्तृत चर्चा होगी।

सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की इस दो दिवसीय बैठक में अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति, नए सहयोगियों को शामिल करने, गठबंधन के सांगठनिक स्वरूप और आगे के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा की जा रही है।

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित रात्रिभोज पर हो रही अनौपचारिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं।

बैठक में उपस्थित रहने वाले नेताओं में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी शामिल हैं।

पवार ने बुधवार को कहा था कि बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए अपनी साझा रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी गठबंधन के नेता पटना और बेंगलुरु के बाद यहां तीसरे दौर के विचार-मंथन सत्र के लिए एकत्र हुए हैं।

विपक्षी नेता शुक्रवार सुबह ‘इंडिया’ के ‘लोगो’ को जारी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि गठबंधन की एक समन्वय समिति की भी घोषणा की जाएगी, जिसमें प्रमुख विपक्षी दलों के 11 सदस्य शामिल हो सकते हैं।

विपक्षी गठबंधन में इस बात पर भी चर्चा होने की संभावना है कि संयोजक होना चाहिए या नहीं। सीट बंटवारे, आंदोलन एवं अन्य संयुक्त कार्यक्रमों और संचार रणनीति से संबंधित उप समूह बनाने को लेकर भी कोई सहमति बन सकती है।

भाषा हक हक देवेंद्र

देवेंद्र