महाराष्ट्र के जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 01:43 PM IST

मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जलगांव शहर में एक निर्दलीय उम्मीदवार के आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आरोपी की पहचान करने तथा उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

जलगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने शेरा नाका में रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शेख अहमद हुसैन गुलाम हुसैन के घर पर कथित तौर पर तीन बार गोली चलाई।

उसने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे यह घटना हुई और पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर एमआईडीसी पुलिस थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा